web analytics

संपादक की ओर से ✍️

Loading

बुंदेली हलचल की शुरुआत वर्ष 2020 में एक संकल्प के साथ हुई— निष्पक्ष, साहसिक और जनहित की पत्रकारिता को हर हाल में कायम रखते हुए बुंदेलखंड की आवाज़ को मजबूत करना।


आज गर्व होता है कि यह कारवां बुंदेलखंड के अनेक शहरों और गांवों तक अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा चुका है। स्थानीय समस्याओं, शहर विकास और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमारी पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन का रूप ले रही है।

आप सभी के अपार विश्वास और सहयोग के कारण ही आज हमारे साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों साथी जुड़े हुए हैं —
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और हमारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से लगातार अपना समर्थन दे रहे हैं।

इतिहास, साहित्य, राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर आधारित हमारी मासिक पत्रिका को भी पाठकों ने विशेष प्रेम और सम्मान दिया है, जो हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।

बुंदेली हलचल अपने प्रत्येक दर्शक और पाठक से यह वादा करता है कि—
👉 हम सत्य को निर्भीकतापूर्वक प्रस्तुत करते रहेंगे
👉 निष्पक्षता व नैतिक पत्रकारिता ही हमारी पहचान रहेगी
👉 जनहित ही हमारा सर्वोच्च सरोकार रहेगा

आपके सुझाव, सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।
अपने क्षेत्र, समाज और शहर से जुड़ी जानकारी, समस्याओं या सुझाव हमें अवश्य भेजिए।

हम आपके साथ हैं… और आप हमारे साथ बने रहिए।

इसी विश्वास के साथ

सादर,
शुभम श्रीवास्तव
संपादक – बुंदेली हलचल
📩 bundelihalchal@gmail.com
मो. 7000072344

Home
Video
E-Magazine
Search