![]()
सागर |नगर निगम सागर द्वारा बकाया करों की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य बकाया राशि न जमा करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने पुरव्याऊ स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर लगभग 5 लाख रुपए के संपत्तिकर की बकाया राशि जमा न होने पर तालाबंदी की कार्रवाई की। निगम द्वारा पूर्व में कई बार सूचना एवं नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद इसके भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया गया।
तालाबंदी की कार्रवाई के दौरान संबंधित संस्था द्वारा मौके पर ही 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई, जबकि शेष बकाया राशि शीघ्र जमा करने का आश्वासन दिया गया।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से अपील की है कि संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं दुकानों के किराये की बकाया राशि निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर के विकास कार्यों एवं नागरिक सुविधाओं के सुचारु संचालन के लिए करों की वसूली आवश्यक है, इसलिए बकायादारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, दिनकर शर्मा सहित समस्त कर संग्राहक उपस्थित रहे।
