web analytics

Loading

सागर। शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त दिशा-निर्देशों के बाद मनी सिंह गुरौन ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय पहल शुरू कर दी है। हाल ही में शिवसेना से जुड़े मनी सिंह गुरौन सनातन धर्म और सनातन संस्कृति के संरक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं और इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर संगठन विस्तार की रणनीति तैयार की जा रही है।

मनी सिंह गुरौन ने बताया कि वे लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील विषयों पर लगातार सक्रिय हैं। शिवसेना के राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी की अनुशंसा पर राज्य संगठक का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने संगठन से जुड़े युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। उनका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन की पकड़ को और अधिक मजबूत करना है।

उन्होंने जानकारी दी कि आगामी फरवरी माह में शिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर में एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को शिवसेना से जोड़ा जाएगा तथा योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को विभिन्न संगठनात्मक पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इसके साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन भी किया जाएगा।

मनी सिंह गुरौन ने स्पष्ट किया कि जो पदाधिकारी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जबकि सक्रिय, कर्मठ और समर्पित युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे लगातार शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं और संगठन को मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Home
Video
E-Magazine
Search