![]()
एमडी एनेस्थीसिया परीक्षा में प्रथम व चतुर्थ रैंक हासिल
सागर। मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमडी एनेस्थीसिया परीक्षा में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी), सागर की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर कॉलेज और बुंदेलखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बीएमसी सागर की पीजी छात्रा डॉ. कृति जैन ने परीक्षा में प्रथम स्थान, जबकि डॉ. वर्षा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से बीएमसी सागर का एनेस्थीसिया विभाग एक बार फिर प्रदेश में अपनी अकादमिक श्रेष्ठता सिद्ध करने में सफल रहा है।
कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने दोनों छात्राओं को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन एवं समस्त फैकल्टी के निरंतर प्रयासों और मार्गदर्शन की सराहना की।
मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर निवासी डॉ. कृति जैन ने प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि हैदराबाद की मूल निवासी डॉ. वर्षा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।
छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय एनेस्थीसिया विभाग के सकारात्मक एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, थीसिस गाइड डॉ. शशिबाला चौधरी एवं डॉ. मोहम्मद इलियास, ऑपरेशन थियेटर की उच्चस्तरीय कार्य-संस्कृति तथा सभी शिक्षकों के सहयोग को दिया।
उल्लेखनीय है कि बीएमसी सागर का एनेस्थीसिया विभाग अपने उत्कृष्ट अकादमिक एवं क्लीनिकल कार्यों के लिए जाना जाता है, जहां पूर्व में लंदन (यूके) एवं अफ्रीकी देशों से भी चिकित्सक प्रशिक्षण हेतु आ चुके हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन एवं फैकल्टी के अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित शोध कार्यों के कारण यह विभाग राष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान रखता है।
बताया गया कि डॉ. कृति जैन को शीघ्र ही मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
