web analytics

Loading

सागर। अवैध शराब, सट्टा, जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देशों के तहत केंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध सट्टा बुकिंग में लिप्त 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है।

नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित टीम ने मुखबिर सूचना पर कजलीवन मैदान, मढ़िया विट्ठल नगर और शास्त्री चौक क्षेत्र में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने—

• बाबूलाल अहिरवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी सदर बाजार
• नरेन्द्र जाटव, उम्र 48 वर्ष, निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड
• यधुनंदन घोषी, उम्र 49 वर्ष, निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड
• अरविंद लोधी, उम्र 34 वर्ष, निवासी पगारा
• गोलू उर्फ राहुल चौकसे, उम्र 35 वर्ष, निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड

को सट्टा बुकिंग करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 6,010 रुपये और सट्टा पर्चियां जप्त की गईं। सभी के खिलाफ केंट थाना में कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे, उपनिरीक्षक संजय बामनिया, प्रधान आरक्षक नीरज बांगर, प्रधान आरक्षक प्यारेलाल, भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, वीरेंद्र सिंह, अमन, देवेंद्र, रोहित तथा दिनेश तिवारी की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगातार अभियान जारी रहने की बात कही है।

Home
Video
E-Magazine
Search