web analytics

Loading

मुंबई। मशहूर शायर अशोक मिज़ाज मंगलवार को अपनी परिवार सहित जियो वर्ल्ड प्लाजा, मुंबई में आयोजित फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ के प्रीमियर में शामिल हुए। इस दौरान उनकी शायरी ने दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का दिल जीत लिया।

फ़िल्म के एक दृश्य में अभिनेता ज़इम ख़ान दुर्रानी ने शानदार अंदाज़ में अशोक मिज़ाज के ये मशहूर शेर पढ़े—

“महकते लफ़्ज़ों को गज़लों में ढाल सकता हूँ,
मैं काग़ज़ों से भी ख़ुशबू निकाल सकता हूँ।
तू मेरी जेब में रखे हुए क़लम पे न जा,
मैं वक़्त आने पे चाक़ू निकाल सकता हूँ।”

उनके लफ़्ज़ों पर पूरे हॉल में तालियों की गूँज सुनाई दी।

कहानी में भी अहम जगह मिली मिज़ाज की शायरी

फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह एक बड़े शायर अज़ीज़ बेग की भूमिका में हैं, जबकि विजय वर्मा और फ़ातिमा सना शैख़ मुख्य किरदारों में नज़र आए हैं। विजय वर्मा द्वारा निभाए किरदार पप्पन ने भी कई दृश्यों में अशोक मिज़ाज की शायरी सुनाई, जिन्हें दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।

विजय वर्मा द्वारा पढ़े गए कुछ शेर–

“ये खून, ये वफ़ा, ये दुआ ख़ानदान की,
कीमत बहुत बड़ी है पुराने मकान की।”

“मेरा लहजा कैक्टस सा खुरदुरा,
तेरी बातें रातरानी की तरह।”

जिस पर नसीरुद्दीन शाह ने भी मिज़ाज का एक शेर पढ़ा—

“ग़म कोई देना है तो दे दे मुझे,
दिल में रख लूंगा निशानी की तरह।”

मध्यांतर में जब दर्शकों ने इन शेरों के शायर के बारे में पूछा तो निर्देशक विभु पुरी और संगीतकार-फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने गर्व के साथ कहा, ये सब अशोक मिज़ाज की शायरी है।

फ़िल्म के दूसरे हिस्से में भी मिज़ाज के कई शेर ख़ास तौर पर उभरे और कहानी को गहराई प्रदान की।



सितारों की रही भव्य मौजूदगी

प्रीमियर में रेखा, काजोल, मनोज बाजपेयी, रितेश देशमुख, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, दिशा पाटनी, नेहा धूपिया, शारिब हाशमी, रिया चक्रवर्ती, जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड और टीवी जगत की कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं। इसी बीच अशोक मिज़ाज और उनके परिवार की मौजूदगी ने माहौल में और भी रौनक भर दी।

फ़िल्म के अंत में क्रेडिट रोल में जब अशोक मिज़ाज का नाम स्क्रीन पर उभरा तो मिज़ाज परिवार ने ख़ुशी से जमकर तालियाँ बजाईं और पूरे हॉल ने भी उनकी इस उपलब्धि का सम्मान किया।

Home
Video
E-Magazine
Search