![]()
शेष मतदाताओं का सत्यापन 11 दिसंबर तक पूर्ण करने पर जोर
सागर। नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा एवं सुझावों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त एवं सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री सहित पार्षदगण एवं भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि सागर विधानसभा में कुल 2,16,520 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 42 हजार मतदाता स्थान परिवर्तन, मृत्यु या अनुपस्थिति के कारण सूची से बाहर हो गए हैं। वहीं 21,414 मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से सत्यापन अभी शेष है।
उन्होंने कहा कि यदि सभी पार्षद एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) 11 दिसंबर तक शिविरों में सक्रिय सहयोग करें तो शेष कार्य समय पर पूरा किया जा सकता है। इसके बाद केवल दावा-आपत्ति एवं आवश्यक दस्तावेज प्रक्रिया के जरिए ही नाम जोड़े जा सकेंगे। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि सभी बीएलओ सही डेटा तैयार करने में जुटे हैं, इसलिए पूरी टीम व्यवस्थित रूप से सहयोग दे।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि निर्वाचन आयोग की मंशा लोकसभा एवं विधानसभा के लिए एक ही मतदाता सूची लागू करना है। उन्होंने कहा कि सागर विधानसभा के 42 हजार मतदाताओं के नाम तकनीकी कारणों से हटे हैं, इसलिए आने वाले चार दिन निर्णायक होंगे। उन्होंने अपने सभी अन्य कार्यक्रम निरस्त कर इस कार्य को प्राथमिकता देने की घोषणा की। उन्होंने पार्षदों को निर्देश दिए कि वे बीएलओ से समन्वय कर शिविरों के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने में तेजी लाएं, ताकि कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे।
बैठक में पार्षदों द्वारा समस्याओं और सुझावों को भी साझा किया गया, जिनका तत्काल समाधान किया गया। अधिकारियों ने सभी दलों से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए सहयोग का आग्रह किया।

