![]()

सागर। स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सागर द्वारा शनिवार शाम सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश पर नयाबाजार स्थित सिंधी मार्केट क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए नगर निगम अमले ने एक थोक व्यापारी के दुकान और गोदामों से करीब 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया।
निगमायुक्त खत्री ने बताया कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में इसका इस्तेमाल जारी है, जो गंभीर बीमारियों की एक बड़ी वजह बन रहा है। माइक्रो प्लास्टिक शरीर में जाकर कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि “एक व्यक्ति के कैंसर पीड़ित होने से पूरा परिवार प्रभावित होता है, इसलिए नागरिकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।”
निगमायुक्त ने बताया कि पॉलीथिन व डिस्पोजल सामग्री शहर की नालियों में अवरोध उत्पन्न कर स्वच्छता को भी प्रभावित करती है। ऐसे में कचरे के स्रोत पर ही कमी जरूरी है।
उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले और कागज के पैकेट का उपयोग करें। बाज़ार जाते समय अपना थैला साथ लेकर जाएँ और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें।
कार्रवाई के दौरान थोक व्यापारियों ने निगमायुक्त से चर्चा में आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक का व्यापार नहीं करने की सहमति भी दी। निगमायुक्त ने कहा कि आवश्यक होने पर सेल्फ हेल्प ग्रुप और गृह उद्योगों के माध्यम से थैले व अन्य सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।
नगर निगम ने कहा कि “नो पॉलीथिन – नो सिंगल यूज प्लास्टिक” अभियान एक राष्ट्र-एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों, जल स्रोतों, पार्कों और बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा।



