web analytics

Loading

सागर। भारत के महान शिक्षाविद, डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर ‘बुंदेली हलचल’ मासिक पत्रिका का विशेषांक मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में जारी किया गया। यह विशेषांक डॉ. गौर के जीवन, उनके शैक्षिक योगदान और समाज सुधार के प्रयासों को समर्पित है।



कार्यक्रम में पत्रिका के संपादक शुभम श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश शासन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को विशेषांक भेंट किया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने पत्रिका की सामग्री, लेखन शैली और प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. सर हरिसिंह गौर जैसी विभूति को जानना और समझना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा — “गौर जी के बारे में जितना जानें, उतना कम है। इस विशेषांक में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को एक स्थान पर संजोया गया है। ‘बुंदेली हलचल’ का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है।”



उन्होंने संपादक शुभम श्रीवास्तव व पूरी टीम को सफल प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को अपने इतिहास और महान विभूतियों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Home
Video
E-Magazine
Search