![]()
ओसागर। जिले में फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकसभा कुमार सिन्हा तथा एसडीओपी राहतगढ़ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरयावली कपिल लक्षकार के नेतृत्व में चौकी जरूआखेड़ा की पुलिस टीम गठित की गई थी।
टीम को जानकारी मिली थी कि माननीय न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी सत्र प्रकरण क्रमांक 39/2022 में धारा 294, 326, 325, 506 भादवि एवं 25(1-A)(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत स्थाई वारंटी संजू रजक (34), निवासी रेगुआ थाना गढ़ाकोटा, लंबे समय से फरार है।
मुखबिर तंत्र की सक्रियता और लगातार निगरानी के बाद 29 नवंबर 2025 की रात 11:10 बजे दैय्या हार की पहाड़ी के पास एक टपरे में छिपे संजू रजक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने गांव से फरार होकर पहाड़ी क्षेत्र में अस्थाई रूप से रह रहा था।
गिरफ्तारी के बाद उसे 30 नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुजूर और प्रधान आरक्षक खेमचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
