![]()
सागर। राहतगढ़ में आयोजित श्री पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर दंपत्ति ने गुरुवर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री राजपूत ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि मुनि श्री के पवित्र आगमन से राहतगढ़ क्षेत्र का सौभाग्य और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि—
“हमारा राहतगढ़ क्षेत्र धन्य है, जहां ऐसे महान तपस्वियों के चरण पड़े हैं। मुनि श्री के आगमन से राहतगढ़ अब तीर्थ धाम जैसा हो गया है। हमें गर्व है कि छोटे से राहतगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मुनि श्री का आगमन हुआ है।”
मंत्री श्री राजपूत ने आगे कहा कि ‘शंका समाधान’ के माध्यम से 161 देशों में मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी के प्रवचन सुने जाते हैं, ऐसे में राहतगढ़ का नाम भी विश्व पटल तक पहुंचेगा।
उन्होंने आयोजन समिति और सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भव्य आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि जहां संतों का आगमन होता है, वहां दुख-दर्द और चिंताओं का अंत होता है तथा सुख-समृद्धि और प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा—“मुनि श्री की कृपा सभी पर बनी रहे, ताकि हम धर्म मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र हित में लगातार कार्य करते रहें।”
