![]()

रहली/सागर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी पर रहली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
आवेदक बाबूलाल (निवासी ग्राम मड़िया बुजुर्ग) ने थाना रहली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 दिसंबर की रात करीब 8 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें गाली-गलौज सहित अत्यंत अशोभनीय और भड़काऊ टिप्पणियाँ की गईं। इससे उसकी एवं समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुईं और तनाव का माहौल बन गया।
शिकायत मिलने पर उपनिरीक्षक याकूब किरकिट्टा द्वारा प्रस्तुत स्क्रीनशॉट और वीडियो की जांच की गई, जिसमें आरोपित की आपत्तिजनक टिप्पणी प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाई गई।
मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1)(a), 296(a) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसके बाद आरोपी को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।
पुलिस की तत्परता सराहनीय
थाना प्रभारी रहली के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस की गंभीरता और त्वरित प्रतिक्रिया का उदाहरण मानी जा रही है।
रहली पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने और किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।