![]()
– शरद गर्ग, दमोह
दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार 03 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताबाबली बायपास रोड के पास दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 02 नग अवैध हथगोला (विस्फोटक पदार्थ) बरामद किए गए। बरामद विस्फोटक सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2000 रुपये बताई जा रही है।
थाना कोतवाली दमोह में आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनीष कुमार सहित हमराह स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
