web analytics

Loading

सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ में गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक गरीब परिवार के कच्चे मकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें घर के अंदर सो रहे तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। चांदामऊ निवासी गणेश चढ़ार उस समय अपने खेत पर थे, जबकि उनकी पत्नी शादी समारोह में गई थीं। घर में केवल तीन बच्चे—साक्षी (22), अनुज (19) और कार्तिक (15) मौजूद थे। अचानक आग लगने पर पूरी झोपड़ी लपटों की चपेट में आ गई।

आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला। तब तक उनके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस चुके थे। सूचना पर नरयावली थाना पुलिस ने डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

हादसे में कच्चा मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर-गृहस्थी का सामान और जरूरी सामग्री भी राख में तब्दील हो गई। अचानक लगी इस आग से परिवार बेघर हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज और परिवार को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से बात की जाएगी।

गंभीर रूप से झुलसे तीनों बच्चों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है। गांव में इस हादसे से दहशत और दुख का माहौल है।

Home
Video
E-Magazine
Search